अंतरिक्ष में भारत ने उपग्रहों की सेंचुरी लगा रचा कीर्तिमान…

0 24

न्यूज़ डेस्क– इसरो ने शुक्रवार को सबसे लंबे मिशनों में से एक मिशन में बड़ा रेकॉर्ड कायम करते हुए सफलतापूर्वक 100वां उपग्रह लॉन्च किया। इसरो ने एक साथ सफलतापूर्वक 31 सैटलाइट्स लॉन्च किए।

Related News
1 of 1,064

सभी सैटलाइट्स अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गए इसरो की ओर से पीएसएलवी सी-40 रॉकेट के जरिए लॉन्च किए गए 31 सैटलाइट्स में 28 विदेशी और 3 स्वदेशी उपग्रह शामिल हैं। विदेशी सैटलाइट्स की बात की जाए तो इनमें कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के उपग्रह शामिल हैं। 

इसरो के चेयरमैन ए.एस किरन कुमार ने कहा, ‘इस मिशन में सब कुछ योजना के मुताबिक चला और हम सभी 30 सैटलाइट्स को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने में सफल रहे हैं।’ इसरो की इस शानदार सफलता पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, ‘मैं इसरो और उसके वैज्ञानिकों को पीएसएलवी की सफल लॉन्चिंग के लिए दिल से बधाई देता हूं। नए साल में यह सफलता देश को स्पेस टेक्नॉलजी में बहुत आगे ले जाएगी। इससे देश के नागरिकों, किसानों और मछुआरों आदि को लाभ होगा।’ 

गौरतलब है कि चार महीने पहले 31 अगस्त 2017 को इसी तरह का एक प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी की निम्न कक्षा में देश के आठवें नैविगेशन उपग्रह को स्थापित करने में असफल रहा था। इसरो के मुताबिक हीट शील्ड अलग न होने के कारण प्रक्षेपण आंशिक रूप से असफल हुआ था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...