विराट की आंधी में उड़ा टीम इंडिया का यह स्टार गेंदबाज,बना दिया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 

0 15

स्पोर्ट्स डेस्क —  शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर शानदार 100 रन की पारी खेली।

Related News
1 of 270

विराट की इस शतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। आईपीएल में पांचवीं बार शतकीय पारी खेलने वाले कोहली ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी व चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

दरअसल इस मैच में कुलदीप ने चार ओवर में 59 रन लुटा डाले। विराट और मोईन अली ने उनकी जमकर धुनाई की। आरसीबी के बल्लेबाजों ने 10 बार कुलदीप की गेंदों को सीमारेखा के पार पहुंचाया। जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। इस तरह कुलदीप ने 50 रन सिर्फ बाउंड्री में लुटा दिए। ऐसी गेंदबाजी के साथ कुलदीप ने अपने नाम आईपीएल में बतौर स्पिनर साझा रूप से सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। 

इससे पहले आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड इमरान ताहिर के नाम दर्ज था। इमरान ताहिर 2016 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 59    लूटाए थे।इन दोनो के बाद कर्ण शर्मा व रवींद्र जडेजा ने भी क्रमशः 57,57 लूटा चुके है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...