चौथे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड 8 विकेट से रौंदा

0 17

स्पोर्ट्स डेस्क — न्यूजीलैंड ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की.

मैन ऑफ द मैच बोल्ट और कोलिन डि ग्रैंडहोम की तूफानी गेंदबाजी आगे पूरी भारतीय टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई.बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 5 जबकि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई जो टीम इंडिया का सातवां सबसे कम स्कोर है.

Related News
1 of 270

93 रन का आसान लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन रोस टेलर ने बनाए. इसके अलावा निकोलस ने भी नाबाद 30 रन बनाए.न्यूजीलैंड ने 212 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जो गेंद शेष रहने के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले अगस्त 2010 में दाम्बुला में भारत को श्रीलंका ने 209 गेंद शेष रहते हराया था. गेंद शेष रहने के लिहाज से न्यूजीलैंड ने अपनी पांचवीं सबसे बड़ी जीत की बराबरी की.

भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया. दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक नाबाद 18 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पंड्या (16), कुलदीप यादव (15) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. वहीं पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नौ रन बनाए.जबकि कार्तिक और रायडू शून्य पर पवेलियन लौट गए.

बता दें कि एकदिवसीय अंतरराष्टूीय क्रिकेट में भारत का न्यूनतम स्कोर 54 रन है जो उसने शारजाह में 2000 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने दाम्बुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन बनाए थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...