डेब्यू मैच में दिखा क्रुणाल  पांड्या का दम,भारत ने 5 विकेट से वेस्टइंडीज को रौंदा

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (31*) की संयम भरी पारी की बदौलत भारत ने रविवार को खेल गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंद दिया।

Related News
1 of 296

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर मेहमान विंडीज टीम ने 8 विकेट पर 109 रन बनाए। भारतीय टीम ने टारगेट को 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

लक्ष्य भले ही बड़ा नहीं था लेकिन एक समय टीम इंडिया के 4 विकेट 45 के स्कोर पर गिर गए थे। फिर कार्तिक ने 34 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 31 रन की नाबाद पारी खेली और हुए टीम इंडिया की नैया पार लगाई। कार्तिक और टी20 इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (21*) रनों की दमदार पारी खेली और छठे विकेट के लिए नाबाद 27 रन जोड़े। पंड्या ने 9 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके जड़े। कार्तिक ने मनीष पांडे (19) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। पांडे ने 24 गेंदों पर 2 चौके लगाए। 

इससे पहले मेहमान वेस्ट इंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए जिसमें फैबियन एलेन (27) ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। एलेन ने अपनी पारी में 20 गेंदों पर 4 चौके लगाए। भारत के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में केवल 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा पेसर उमेश यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। खलील और क्रुणाल ने इस मैच से टी20 इंटरनैशनल करियर में डेब्यू किया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...