दूसरे T20 में भारत की सबसे बड़ी जीत,आयरलैंड को 143 रनों से हराया…

0 39

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए सीरीज के दूसरे व अंतिम टी-20 मैंच में भारत ने पहले बल्लेबाजी व बाद में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 143 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत की ओर से दिए गए 214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आई और 12.3 ओवर में महज 70 रनों पर सिमट गई।

Related News
1 of 270

भारत की सबसे बड़ी जीत 

यह अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने श्री लंका को 93 रनों से मात दी थी। साथ ही खेल के सबसे छोटे प्रारुप में अतंरराष्ट्री स्तर पर यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने इसी साल एक अप्रैल को वेस्ट इंडीज को 143 रनों से मात दी थी। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम १२.३ ओवरों में ढेर हो गई।आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर ठीक नहीं सका।आयरिश कप्तान गैरी विल्सन (15) ही उच्च स्कोरर रहे। भारत की ओर से चहल व कुलदीप यादव ने 3-3, उमेश यादव ने 2 तथा पंड्या व कौल ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल (70), सुरेश रैना (69), हार्दिक पंड्या नाबाद 32 व मनीष पांड़े नाबाद 21 की आतिशी पारियों के दम पर निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया था। आयरलैंड की ओर से ओब्रायन ने सर्वाधिक तीन तथा चेस ने एक विकेट लिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...