इस खिलाड़ी को टीम से नहीं किया बाहर तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार सकती है भारत

भारतीय टीम रविवार, 31 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।

0 185

भारतीय टीम रविवार, 31 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। पहले मैच में टीम की खराब परफॉर्मेंस के कारण पाकिस्तान के हांथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले से पहले ही तैयारियों में जुटी हुई है। इस मुकाबले को जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने कि उम्मीद को कायम रखना चाहेगी। तो देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में टीम के कप्तान कोहली  अपने प्लेइंग 11 में बदलाव करते हैं या फिर उन्ही प्लेयरों के साथ एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाएंगे।

टीम में हार्दिक कि जगह शार्दुल को लाने पर विचार:

भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं शार्दुल को मौका देने पर विचार भी किया जा रहा है। टीम मैनेजमेंट अभी भी हार्दिक को खिलाने के मूड में है, क्योंकि बतौर फिनिशर उनपर भरोसा जताया जा रहा है। मेंटर एमएस धोनी के कहने पर हार्दिक पंड्या को टीम में रखा गया है। जबकि हार्दिक लंबे वक्त से बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में सवाल ये है कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या खेल पाएंगे या नहीं। अगर प्लेइंग-11 में हार्दिक नहीं खेलते हैं तो शार्दुल ठाकुर को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

Related News
1 of 325

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी” इन खिलाड़ियों के साथ भातीय टीम खेल के मैदान पर नजर आ सकती है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...