विंडीज को हरा भारत ने विश्व कप में जारी रखा विजय क्रम, अब सेमी से सिर्फ इतना दूर
न्यूज डेस्क– टीम इंडिया ने 27 जून को हुए वर्ल्ड कप-2019 के 34वें मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 125 रनों से हरा दिया। इस तरह टूर्नमेंट में भारत की लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रहा।
मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। धोनी ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़े लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी पर जहां कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो वहीं उनके फैंस ने माना कि धोनी का कोई मुकाबला नहीं है। मैच में मोहम्मद शमी ने 16 रन देकर चार विकेट झटके। विंडीज के गेंदबाजों ने हालांकि भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ली।
भारत की हालत नाजुक थी और धोनी इस मैच में भी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन कोहली के जाने के बाद पूर्व कप्तान ने जिम्मेदारी निभाई और स्थिति के हिसाब से खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। धोनी ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बोटरे। अपनी नाबाद पारी में धोनी ने 61 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के मारे।