भारत बंदः प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, कई जगहों पर की तोड़फोड़

16 मांगों को लेकर हो रहा आंदोलन, भारत बंद में बैंकिंग, कोयला, तेल, डिफेंस, पब्लिक सेक्टर और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के कर्मचारी शामिल होंगे

0 14

न्यूज डेस्क — सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियंस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इसका असर देश के कुछ हिस्सों में देखने को मिला। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक बंद कर दिया, बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है। इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है।

Bharat Bandh LIVE: हावड़ा में रोकी गयी ट्रेन, बोकारो में धक्का-मुक्की, राहुल गांधी ने बंद को दिया समर्थन

जबकि सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बस ड्राइवरों ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाई। मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने भारत पेट्रोलियम में विनिवेश के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, चेन्नई में माउंट रोड पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बस ड्राइवरों ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाई।

Related News
1 of 1,031

वहीं मुंबई के पास वकोला में एक्सप्रेस हाइवे पर बंद समर्थक प्रदर्शनकारियों की वजह से जाम लगा हुआ है। जाम की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत आ रही है। भारत बंद का राजधानी दिल्ली में भी आम जनजीवन पर असर नहीं हुआ। हालांकि बंद को लेकर गाजियाबाद में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

उधर भारत बंद का राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है।शिवसेना ने ट्रेड यूनियन्स द्वारा बुलाए गये भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। पार्टी ने केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों और फैसलों को लेकर निशाना भी साधा है। उद्धव सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार भारत बंद का समर्थन करती है। केंद्र सरकार मजदूर-विरोधी सरकार है।

यहां देखिए देश भर में चल रहे भारत बंद की तस्वीरें, ट्रेन-बसें रोकीं

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी और मजदूरविरोधी नीतियों ने बेरोजगारी की समस्या खड़ी कर दी है…मोदी ने अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया जिससे हमारे पीएसयू कमजोर हुए हैं। आज 25 करोड़ कर्मचारियों ने भारत बंद बुलाया है…मैं उन्हें सलाम करता हूं…

बताया जा रहा है कि इस हड़ताल में 25 करोड़ कर्मचारियों के शामिल होने का अनुमान, किसान-छात्र भी हिस्सा लेंगे; बैंक ने भी हड़ताल का एसएमएस भेजा गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...