SC/ST एक्ट के खिलाफ भारत बंद: बिहार में उग्र हुए लोग,यूपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन

0 14

न्यूज डेस्क — एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्णों के कई संगठनों द्वारा गुरुवार को किए गए भारत बंद के आह्वान का देशभर में असर देखने को मिल रहा है।

बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है,बिहार में लोग उग्र हो गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा यूपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस बीच भारत बंद को लेकर यूपी के गृह विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को प्रदर्शन और बंद पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के इलाहाबाद, आजमगढ़, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मथुरा, मेरठ, कासगंज, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत तमाम जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.

Related News
1 of 1,062

वहीं आगरा जिले में बंद को देखते हुए निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दौरा भी रद्द हो गया है। अधिवक्ता संघ ने बंद का समर्थन किया है।

उधर बिहार प्रदर्शनकारी उग्र हो गए है आरा में बंद समर्थकों ने बाजारों को बंद कराने के साथ ही ट्रेनें भी रोकी हैं। आरा के अलावा दरभंगा और पटना में बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। सवर्ण समाज का कहना है कि वो किसी खास समुदाय के खिलाफ नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार को सवर्ण समाज की भावना का भी सम्मान करना चाहिए।

जबकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ड्रोन कैमरे के जरिए प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है। ग्वालियर में तैनात एसडीएम का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की नीतियों से सवर्ण समाज को नुकसान पहुंच रहा है।

बिहार के मोकामा में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर अपने विरोध को दर्ज कराया। इसके साथ ही रास्तों पर भी जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार सवर्ण समाज के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। राजस्थान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर चुके हैं। अजमेर में सवर्ण समाज के लोगों ने दुकानों को बंद करा कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...