चीन कभी भी कर सकता है हमला, युद्ध की तैयारियां तेज !

दोनों देशों के विवाद के बीच पीएम मोदी ने NSA, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ व तीनों सेना प्रमुखों से साथ की बैठक..

0 1,071

कोरोना के कहर के बीच भारत-चीन (India-China) सीमा तनाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दोनों देशों के विवाद के बीच पीएम मोदी ने NSA, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ व तीनों सेना प्रमुखों से साथ बैठक की। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की थी। दूसरी ओर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन की सेना को युद्ध की तैयारियां तेज करने का मंगलवार को आदेश दिया।

ये भी पढ़ें..पति के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, बस ये थी वजह

भारत-चीन में सीमाओं के लेकर बढ़ा विवाद

बता दें कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भारत और चीन में जबरदस्त तनातनी का माहौल बना हुआ है। कोरोना से जूझ रहे दोनों देशों की 3,488 किमी लंबी सीमाओं में कई विवाद चलते रहे हैं।

दुनिया भर के विशेषज्ञों की निगाह इस मामले पर टिक गई है कि कोरोना काल में LAC पर दोनों देशों (India-China) की सेनाओं की बढ़ती हलचल और पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की सक्रियता के मायने क्या है।
लद्दाख में सैन्य सूत्रों के अनुसार इस समय पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रक रेखा के कई इलाकों में तो भारतीय सेना के जवान एलएसी पर चीनी सैनिकों के ठीक सामने महज 350 मीटर की दूरी पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

Related News
1 of 1,066
युद्ध की तैयारियों में जुटा चीन

खबरों के मुताबिक जिनपिंग ने सेना को आदेश दिया कि वह सबसे खराब स्थिति की कल्पना करे, उसके बारे में सोचे और युद्ध के लिए अपनी तैयारियों और प्रशिक्षण को बढ़ाए, तमाम जटिल परिस्थितियों से तुरंत और प्रभावी तरीके से निपटे। साथ ही पूरी दृढ़ता के साथ राष्ट्रीय सम्प्रभुता, सुरक्षा और विकास संबंधी हितों की रक्षा करे।

इस मामले पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि गलवान घाटी चीन का इलाका है और भारत जानबूझकर वहां विवाद पैदा कर रहा है। भारत गलवान घाटी में चीन के इलाके में अवैध तरीके से सैन्य ढांचे का निर्माण कर रहा है। इस कारण चीन की सेना के पास इसका जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं है।

सीपा पर चीन की 5 हजार सेना तैनात

दोनों देशों (India-China) की सेनाएं पैगोंग शो झील, गलवान घाटी और देमचौक में अपनी-अपनी स्थिति पर कायम हैं। हाल ही में चीन ने इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 5 हजार अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है। चीनी सैनिकों की बढ़ती संख्या देख भारतीय सेना भी सतर्क है। क्योंकि चीन कभी भी भारत पर हमला कर सकता है।

ये भी पढ़ें..गैस सिलिंडरों के धमाके से मची अफरातफरी, हुआ बड़ा नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...