IND vs ENG: टीम इंडिया ने धर्मशाला में अंग्रेजों को बुरी तरह से हराया, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

0 176

भारतीय ने धर्मशाला के खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकालबे में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर ही सिमट गई ।

बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। एकमात्र बल्लेबाज जो रूट ने 84 रन बनाकर इंग्लैंड को कुछ हद तक स्कोर 195 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते रहे। इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन की पारी खेली।

अश्विन ने लिए पांच विकेट

इसके अलावा टॉम हार्टले ने 20 रन, ओली पोप ने 19 रन और शोएब बशीर ने 13 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से आज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और जसप्रित बुमरा को दो-दो और रवींद्र जड़ेजा को एक विकेट मिला। अश्विन का यह 36वां 5 विकेट हॉल था, वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Deepika Padukone Pregnant: मां बनने वाली है दीपिका पादुकोण, खास अंदाज में शेयर की गुडन्यूज

Related News
1 of 267

रोहित-गिल का शतक

गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई पहली पारी महज 218 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 103 रन और शुभमन गिल के 110 रन की बदौलत 477 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 259 रन की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और अंत में पूरी टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...