ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेले गए चौथे व आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत ली. टीम इंडिया ने जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है.
ये भी पढ़ें..अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह नाम आया सामने….
इससे पहले भारत ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर पिछले 31 सालों से चली आ रही उसकी बादशाहत को खत्म कर दिया है.
रोमांच से भरपूर रहा मैच
रोमांच से भरपूर इस मैच में पल-पल जीत का कांटा इधर-उधर फिसलता रहा लेकिन आखिरकार टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने भारत की झोली में जीत डाल दी. मैच की चौथी पारी में भारतीय टीम को 328 रन की दरकार थी. शुभमन गिल (91), चेतेश्वर पुजारा (56) और रिषभ पंत (85*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने यहां इतिहास रच दिया.
भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक लगाई
बता दें कि भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है.
इससे पहले टीम इंडिया ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी.
बढ़त के बावजूद हारी ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला है.
जबकि भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)