विराट के शतक से भारत ने अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा,शार्दुल ठाकुर भी चमके

0 47

स्पोर्ट्स डेस्क —  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई छह वनडे मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला गया। इसमें भारत ने कप्तान विराट कोहली के आक्रामक शतक नाबाद 129 रनों की बदौलत अफ्रीका को आठ विकेट से रौंद दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से दिए गए 205 रन के लक्ष्य को भारत ने महज 32.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने अफ्रीका की जमीन पर पहली बार सीरीज जीतते हुए उसे 5-1 से अपने नाम कर ली।वहीं पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया।इस दौरान कप्तान कोहली ने इस जीत को देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया इस अलावा खिलाडि़यों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

Related News
1 of 164

इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुअात भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर रोहित शर्मा व शिखर धवन ने 3.4 ओवर में 19 रन ही जोड़े थे कि नगीड़ी ने रोहित शर्मा 15 को क्लासन के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दे दिया। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए कप्तान कोहली ने शुरू से ही आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया।

यही कारण रहा है कि उन्होंने धवन 18 के साथ मिलकर महज 12.4 ओवर में ही 80 जोड़ दिए, लेकिन उसी स्कोर पर फिर से नगीडी ने धवन चलता कर इस साझेदारी को तोड़ दिया, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी पर आए आजिंक्य रहाणे नाबाद 34 ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को महज 32.1 ओवर में ही जीत दिला दी। इस दौरान कप्तान कोहली ने अपना वडने करियर का 35वां शतक भी पूरा किया। कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में 96 बॉल का सामना किया तथा 19 चौके व दो शानदार छक्के भी जड़े।इस शतक के साथ विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उरती दक्षिण अफ्रीका टीम ने जोंडो 54, फेहलुकवायो 34, डिविलियर्स 30, मार्करम 24, क्लासन 22 व मोर्कल 20 की पारियों की बदौलत 46.5 ओवर में 204 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 4, चहल व बुमराह ने दो-दो तथा कुलदीप यादव व पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...