भारत बंद का लखनऊ में दिखा मिला-जुला असर
लखनऊ — केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के चलते बुधवार को ट्रेड यूनियनों ने पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां बंद का मिला-जुला असर देखा गया . हालांकि राजधानी लखनऊ में सारे मार्केट खुले हुए हैं. लोग आ जा रहे हैं और सिटी बसें भी चल रही हैं.
बता दें कि सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियंस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इसका असर देश के कुछ हिस्सों में देखने को मिला। पश्चिम बंगाल जहां प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक बंद कर दिया वहीं बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है। इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है।
इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ में बंद का कोई असर नहीं दिखने को मिला. रोज की तरह लखनऊ में चहलकदमी रही. पॉश इलाके हजरतगंज में मार्केट खुले हैं. लोग आ जा रहे हैं और सिटी बसें भी चल रही हैं. यहां हड़ताल का कोई असर नहीं है. वहीं बैंकों के बाहर हड़ताल का नोटिस लगा है और कर्मचारी हड़ताल पर हैं.हालांकि हजरतगंज व्यापार मंडल ने इस भारत बंद से किनारा किया है.