भारत और इंग्लैंड टेस्ट से पहले इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, शानदार रहा क्रिकेट करियर

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

0 145

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 47 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने अब तक के करियर के दौरान कई शानदार उपलब्धियां भी हासिल कर चुके हैं।

इंग्लैंड के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान:

इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के मोर्गन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 248 वनडे और 16 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं मोर्गन ने अपना डेब्यू वनडे मैच अगस्त 2006 में  खेला था। इसके अलावा टेस्ट डेब्यू की बात करें तो मोर्गन ने 2010 में डेब्यू किया था।

ऐसा रहा मोर्गन का क्रिकेट करियर:

Related News
1 of 323

बता दें कि मोर्गन का वनडे और टी20 इंटरनेशनल करियर बहुत ही शानदार रहा। वहीं मोर्गन 248 वनडे मैचों में 7701 रन बनाए हैं। मोर्गन ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 हाफ सेंचुरी लगाई है और उनका सबसे सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 91 रन रहा है। साथ ही उन्होंने 16 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें 700 रन बनाए।  ऐसा माना जा रहा है कि मोर्गन की जगह जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

 

 

पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)50

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...