IND vs WI : डोमेनिका टेस्ट में चला अश्विन का जादू ! बाप-बेटे को आउट कर रचा इतिहास

0 137

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले दिन 150 रनों पर समेट दिया। अश्विन ने 5 और जडेजा ने 3 विकेट झटके। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इसके साथ ही टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 36 साल के अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे अश्विन ने पहले दो सीजन में चार विकेट लेकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें..Delhi Flood: भारी बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ वाले हालात, यमुना ने तोड़ा 1978 का रेकॉर्ड

अश्विन ने अल्ज़ारी जोसेफ को आउट करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए और अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। अल्जारी जोसेफ का विकेट मैच में उनका तीसरा विकेट था। अश्विन के नाम अब 702 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अश्विन ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर आउट किया।

चंद्रपॉल का विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड

Related News
1 of 270

इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 5 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहला ये कि ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, अश्विन ने ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया था।

तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं। अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है। इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मैच की बात करें तो इस मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 150 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने 5 और जडेजा ने 3 विकेट लिए।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...