वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। वनडे में 1000वां मैच खेलने वाला भारत पहला देश है। बता दें कि रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद भारत के लिए ऐतिहासिक वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 51 गेंद में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली।
परफेक्ट गेम के कॉन्सेप्ट पर नहीं करता यकीन- रोहित
भारतीय टीम की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मैं परफेक्ट गेम वाली बात पर यकीन नहीं करता हूं। आप हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकते, आप एक टीम के रूप में हमेशा कोई न कोई चूक करते रहते हैं। हम सभी को इसी तरह खेल को देखना चाहिए। जब भी हम मैदान पर उतरें तो एक टीम के रूप में लगातार बेहतर होने का प्रयास करना चाहिए। इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपनी ओर से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं खिलाड़ियों से खुद को चुनौती देते रहने और थोड़ा नया आजमाने और कुछ अलग कोशिश करने के लिए कहता रहता हूं कि ताकि जब भी जरूरत पड़े तो खिलाड़ी इसके लिये तैयार रहें।
पहले वनडे में चहल बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’’:
युजवेंद्र चहल ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’’ बनने के बाद कहा कि यह अच्छा लगा, जिस तरह सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके थे, तो उस समय दबाव उन पर था। मेरा काम उस दबाव को बनाए रखने का था।’
भारतीय टीम की वनडे प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग-11
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप, शरमार्ह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फेबियन ऐलन, अलजारी जोसफ, अकील हुसैन, केमार रोच।
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)