वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार 16 फरवरी को भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण लीग चरण से ही बाहर हो गया था। वही भारत ने इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। आइए आपको बताते हैं कल कौन कौन होंगे प्लेइंग-11 में शामिल…..
भारत का वनडे में शानदार प्रदर्शन:
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करके सीरीज अपने नाम किया। ऐसे में हो सकता है पिछले मैच में श्रेयस और सूर्यकुमार यादव दोनों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। क्योंकि अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन की मैच विजयी पारी खेल कर वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीनस्वीप करने में भारत कामयाब रहा। इसके अलावा भारत के पास निचले क्रम में शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर और हर्षल पटेल के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं।
टी-20 सीरीज फतेह करने के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज टीम:
वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद किरोन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम टी20 में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। टी20 में वेस्टइंडीज की टीम स्वदेश में पांच मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां पहुंची है। अब टी-20 में वेस्टइंडीज का आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत को इस बार कड़ी चुनौती देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारत की संभावित टी-20 प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,
वेस्टइंडीज टीम:
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर।
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)