IND vs SL: नए साल की पहली सीरीज जीतने उतरेगी विराट सेना

टीम इंडिया के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त

0 34

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पुणे में तीसरे और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा. इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.जबकि गुवाहाटी में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

Related News
1 of 270

इस मैच को जीत कर विराट सेना पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी, वही श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी. भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था, वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं.

वहीं भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था, जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने निभाई थी. दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे. इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे. हालांकि उनका मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे. बुमराह ने चार ओवर फेंके थे और 32 रन देकर एक विकेट लिया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...