IND VS SL T20:धवन पर भारी पड़े परेरा श्रीलंका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — कुसाल परेरा की आतिशी पारी के आगे टीम इंडिया  के धकाड़ बल्लेबाज शिखर धवन के करियर की सबसे बड़ी पारी भी बेकार हो गई. कुसाल परेरा के धमाकेदार अर्धशतक के कारण ट्राई सीरीज़ के पहले मैच में यहां मेजबान श्रीलंका ने भारत को पांच विकेट करारी शिकस्त दी.

इससे पहले टॉस हारकर पहुले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पांच विकेट पर 174 रन बनाये.धवन ने 49 गेंदों पर छह छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 90 रन बनाये जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने मनीष पांडे (35 गेंदों पर 37 रन) के साथ तब तीसरे विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की.जब भारत दो विकेट गिराकर संघर्ष कर रहा था. 

Related News
1 of 164

वहीं कुसाल परेरा ने 37 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाये. भारत ने बीच में विकेट निकालकर वापसी की कोशिश की लेकिन तिसारा परेरा (दस गेंदों पर नाबाद 22) ने श्रीलंका को संकट में नहीं पड़ने दिया जिसने आखिर में 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की.

यह भारत की 2015 के बाद श्रीलंका में किसी भी प्रारूप में पहली हार है. इस बीच उसने पांच टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच में जीत दर्ज की थी.  ठाकुर ने एक ओवर में 27 रन बने और इस तरह से यह भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. कुशाल परेरा ने पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि एक नोबाल भी थी. इससे श्रीलंका केवल 3.4 ओवर में 50 रन पर पहुंच गया. कुशाल परेरा ने केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इससे पहले रोहित (शून्य) और सुरेश रैना (एक) के पहले दो ओवर में पवेलियन लौटने के बाद धवन ने अपने फुटवर्क और ताकत का अच्छा नमूना पेश किया और कई दर्शनीय शाट लगाये. ऋषभ पंत (23 गेंदों पर 23 रन) रन बनाने के लिये जूझते रहे जिससे श्रीलंका ने आखिरी ओवरों में वापसी की. धवन और पंत ने चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े. कार्तिक छह गेंदों 13 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 17वें और 18वें ओवर में केवल दस रन बनाये जिससे वह 180 रन के पार नहीं पहुंच पाया. श्रीलंका की तरफ से दुशमंत चमीरा ने 33 रन देकर दो विकेट लिये.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...