Ind vs SL 2nd Test:विशाल बढ़त की ओर भारत ,विजय-पुजारा ने जड़े शतक
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की स्थित मजबूद हो गई है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए. इसी के साथ उसने मेहमान टीम पर 107 रनों की बढ़त भी बना ली है.
इससे पलहे भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहले दिन 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था.वही दूसरे दिन स्टंप तक चेतेश्वर पुजारा 121 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 284 गेंदों में 13 चौके लगाए. पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली 70 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं.
इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अभी तक 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है.इससे पहले भारत के लिए मुरली विजय ने 128 रनों की शानदारी पारी खेली.खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने विजय के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया. उन्होंने 221 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया. विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की
मैच के पहले दिन भारतीय स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर श्रीलंका को 205 पर ऑलआउट कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका 79.1 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिनेश चंडीमल ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए. दिमुथ करुणारत्ने ने 51 रनों का योगदान दिया.भारत की तरफ से आर. अश्विन ने 4 विकेट झटके. ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे.