IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं बना पाए 200 रन

श्रीलंका के खिलाफ सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पारी खेली है।

0 864

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भिड़ंत जारी है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पारी खेली है। उन्होंने 228 गेंदों पर 175 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट खोकर 574 रन पूरा करने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी। वहीं इस बात से क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हो गए और रोहित पर उनका गुस्सा फूट पड़ा कि क्यों उन्होंने जड़ेजा को दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया। इस बात के तूल पकड़ने के जडेजा खुद फैंस के सामने आकर इस पर खुलासा किया है।

जडेजा ने किया खुलासा:

शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ रविंद्र जडेजा आसानी से अपना दोहरा शतक जड़ सकते थे। लेकिन आलराउंडर जडेजा ने खुद पारी घोषित करने का संदेश भेजा। जडेजा ने कहा, ”कुलदीप के जरिए रोहित ने मुझे यह सन्देश भेजवाया था कि मेरे 200 पूरे होने के बाद पारी घोषित की जाएगी। लेकिन मैंने पहले ही टीम को पारी घोषित करने के लिए कहा क्योंकि उस समय श्रीलंका के खिलाड़ी बहुत ज्यादा थक चुके थे और हमारे पार उन्हें आउट करने का मौका था।”  जडेजा ने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन पूरा किया है। अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया और अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने में कामयाब रहे।  जिसके बाद भारत ने आठ विकेट पर 574 रन पर पारी घोषित की। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाकर श्रीलंका के आक्रमण को मजाक बनाकर रख दिया।

कप्तान रोहित ने लिया पारी घोषित करने का फैसला:

Related News
1 of 325

भारत ने पहली पारी में बड़ी तेजी से रन बटोरे अगर जडेजा को आधे घंटे का समय मिल जाता तो शायद वो अपने दोहरे शतक को पूरा कर लेते लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पवेलियन से जडेजा और शमी को वापस बुलाने का फैसला लिया था। रविंद्र जडेजा  के 175 रनों पर नाबाद रहने के बावजूद भी पारी को घोषित करने के बाद फैंस काफी आगबबूला हो गए हैं और लोगों ने राहुल द्रविड़ को निशाने पर ले लिया। वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा इससे ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब होता है।

https://twitter.com/imvikas1718/status/1500038752298999810?s=20&t=94HMYhwLa0mE_hsT1sqFlA

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...