रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के धुरंधरों ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप, इन खिलाड़ियों ने खेली तूफानी पारी

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

0 508

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सोमवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रन से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि रोहित ब्रिगेड की अगुवाई में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 447 रन का लक्ष्य रखा था। भारत द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंका टीम दूसरी पारी में 238 पर ही ढेर हो गई।

इन खिलाड़ियों की तूफानी पारी में श्रीलंका पूरी तरह हुई ध्वस्त:

बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकों के दम पर दूसरे दिन मजबूत स्कोर खड़ा किया। वही अय्यर ने 87 गेंदों में 67 रन की पारी खेली तो दूसरी तरफ पंत ने सिर्फ 28 गेंद में ही 50 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही पंत भारत की ओर से टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की।

इन गेंदबाजों ने पिंक गेंद से मचाया धमाल:

श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों पर भारत के बेहतरीन गेंदबाज अश्विन और बुमराह ने दूसरी पारी में भारी पड़ गए। अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर 4 विकेट लिए और बुमराह ने 23 रन खर्च कर तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को शिकार बनाया। तो दुरी तरफ पहली पारी में बुमराह ने 24 रन पर पांच विकेट) लिए थे। उन्होंने टेस्ट में आठवीं और देश में पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा पहली पारी में अश्विन और शमी ने भी दो-दो विकेट लिए।

भारत की प्लेइंग-11:

Related News
1 of 323

रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।

श्रीलंका टीम:

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...