IND vs SL: 14 गेंद में एक रन नहीं बना पाई टीम इंडिया, भारत-श्रीलंका के बीच पहला ODI हुआ टाई

144

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को कोलंबो के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच टाई रहा। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

IND vs SL: 14 गेंदों में एक रन नहीं बना पाया भारत

भारत को जब जीत के लिए 14 गेंदों में सिर्फ एक रन की जरूरत थी, तब शिवम दुबे आउट हो गए। इसके बाद अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और मेहमान भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया।

IND vs SL: बेकार गई रोहित की कप्तानी पारी

Related News
1 of 319

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर अक्षर पटेल (33) का रहा। भारतीय टीम सिर्फ 47.5 रन ही बना सकी और 230 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक समय जब भारत को जीत के लिए 14 गेंदों में सिर्फ एक रन की जरूरत थी और दो विकेट हाथ में थे, इस दौरान शिवम दुबे आउट हो गए। इसके बाद अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका की ओर से डुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका के बल्ले से निकला। उन्होंने 75 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो वानिंदु हसरंगा और चरिथ असलांका को तीन-तीन विकेट मिले। भारत की ओर से अर्शदीप और प्रवाह ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेल्लालागे ने 67 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...