संजू सैमसन के छक्के से बुरी तरह घायल हुई महिला फैन…फूट- फूटकर रोई, देख Video

357

SA vs IND 4th T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मैच को भारत ने 135 रनों से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा ( Tilak Verma) ने जमकर कर चौकों-छक्कों की बारिश की। दोनों ने ही बल्लेबाजों ने नाबाद शतक लगाए।

SA vs IND: महिला के चेहरे पर लगी गेंद

संजू ने अपनी पारी में 56 गेंदों में 109 रन बनाए। इस दौरान संजू (Sanju Samson) ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। हालांकि उनके एक छक्के से गैलरी में बैठी एक महिला फैन घायल हो गई। संजू का एक शॉट इतना तेज था कि गेंद महिला फैन के चेहरे पर जा गली। चेहरे पर गेंद लगने के बाद वह फूट-फूट कर रोती नजर आई। इसके बाद संजू सैमसन ने लाइव मैच में महिला की तरफ इशारा कर माफी भी मांगी।

SA vs IND: तेजी वायरल हो रहा वीडियो

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संजू सैमसन छक्के के लिए हवाई शॉट खेलते हैं और गेंद गैलरी में बैठी महिला फैन के चेहरे पर लगती है। गेंद लगते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगती है। संजू जैसे ही उसे देखते हैं तो उससे माफी मांगते हैं। वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद काफी तेज गति से महिला के चेहरे पर लगी। इस वीडियो को जियो सिनेमा के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।

Related News
1 of 324
https://twitter.com/JioCinema/status/1857463615487619132

टी20 में में संजू ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वह तिलक वर्मा के बाद भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। संजू सैमसन ने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 216 रन बनाए। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए। संजू सैमसन के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...