Tilak Varma Century: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने मचाया कोहराम, किया ये बड़ा कारनामा

132

ind vs sa 3rd t20 , Tilak Varma Century: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 220 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा।

तिलक वर्मा का यह न सिर्फ उनके करियर के लिए ऐतिहासिक पल था बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गौरव का पल था। यह शतक उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया।

Tilak Varma Century: अफ्रीका को दिया 220 रनों का लक्ष्य

तिलक वर्मा के 107 रनों के शानदार शतक और अभिषेक शर्मा के अर्धशतक (50 रन) के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की दूसरी ही गेंद पर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला और 52 गेंदों में 107 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। इस दौरान तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाया।

Related News
1 of 324

IND Vs SA 3rd T20: ऐसा कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने तिलक


ऐसा कारनामा करने वाले तिलक वर्मा चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव ने भी एक-एक शतक जड़ा था। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है और इससे भविष्य में तिलक वर्मा के लिए और भी उम्मीदें जगी हैं। उनका खेल भारतीय क्रिकेट में एक नई दिशा की शुरुआत भी कर सकता है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...