IND vs PAK : पाकिस्तान ने भारत को दिया 242 रन का लक्ष्य, कुलदीप ने झटके 3 विकेट

127

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में सुपर संडे को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यानी टीम इंडिया को अब जीत के लिए 242 रन बनाने होंगे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जबकि हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले।

IND vs PAK: पाकिस्तान ने जीता था टॉस

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में लगातार 12वीं बार टॉस हारे। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई।

इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वे 23 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में इमाम-उल-हक भी रन आउट हो गए। वे 26 गेंदों पर 10 रन ही बना पाए। 47 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच शकील ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा।

Related News
1 of 333

सऊद शकील ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने अर्धशतक (76 गेंदों में 62 रन) जड़ा, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा सलमान आगा ने 19 रन, तैय्यब ताहिर ने 4 रन, शाहीन अफरीदी ने 0 रन, नसीम शाह ने 14 रन, हारिस रऊफ ने 8 रन और खुशदिल शाह 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप और हार्दिक के अलावा हर्षित राणा, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments