IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने कटवाई नाक, 92 साल बाद दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

4

IND vs NZ 1st Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ने के बाद दूसरा दिन पूरी न्यूजीलैंड के नाम रहा। टीम ने पहले भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक उसने 3 विकेट पर 180 रन भी बना लिए हैं।

न्यूजीलैंड ने बनाई 134 रनों की बढ़त

इस तरह न्यूजीलैंड को 134 रन की बढ़त मिल गई है। रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे 91, विल यंग 33 और टॉम लेथम 15 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उनका यह फैसला भारत के लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह घरेलू मैदान पर भारत का सबसे कम स्कोर है।

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

बारिश के कारण 35 मिनट तक खेल बाधित रहने के बाद मेहमान टीम के गेंदबाजों ने बैक ऑफ लेंथ गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया और दबाव बनाए रखते हुए भारत को परेशानी में डाल दिया। नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को बेंगलुरू में शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना करना पड़ा और 92 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार उनकी टीम अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम 46 रन के स्कोर पर सिमट गई।

Related News
1 of 325

इससे पहले 1987 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि 1932 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम को पहली बार घरेलू मैदान पर इतनी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

5 बल्लेबाज शून्य पर आउट

अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13, कप्तान रोहित शर्मा 2 रन ही बना पाए। जबकि सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके, जबकि विलियम ओरुर्के को 4 विकेट मिले। एक विकेट टीम साउदी के नाम रहा।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...