Harshit Rana Debut: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। हालांकि अभी एक मैच खेला जाना बाकी है। इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ में टी20 डेब्यू करने का मौका मिला।
राणा को शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर बीच मैच में शामिल किया गया था। हालांकि इस पर कुछ विवाद भी हुआ था, लेकिन हर्षित ने अपने डेब्यू को यादगार बनाते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इसके साथ ही हर्षित राणा अंतरराष्ट्रीय टी20 में कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। हर्षित भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले 119वें खिलाड़ी बन गए।
Harshit Rana Debut: डेब्यू मैच में लिए 3 विकेट
शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा जैसे ही मैदान पर आए, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें गेंद थमाई। राणा ने कप्तान को निराश नहीं किया और दूसरी ही गेंद पर पिच पर पैर जमा चुके लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। लिविंगस्टोन 9 रन ही बना सके। लिविंगस्टोन के आउट होते ही इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई।
बता दें कि हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया और टीम इंडिया को सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
IND vs ENG: राणा को डेब्यू करने पर छिड़ी बहस
उधर शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल करने पर बहस छिड़ गई। कन्कशन सब्सटीट्यूट के नियम में लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट की बात की गई है। ऐसे में ऑलराउंडर शिवम दुबे तेज गेंदबाजी करते हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका देना सवालों के घेरे में आ गया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रमनदीप सिंह शिवम दुबे के लिए लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होते। ऐसे में हर्षित राणा को मौका देना सवालों के घेरे में आ गया।
Harshit Rana Debut: शिवम दुबे के हेलमेट पर लगी थी बॉल
गौरतलब है कि भारतीय पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद शिवम दुबे के हेलमेट पर लगी। इसके बाद एक गेंद बची थी और शिवम ने फिजियो को मैदान पर आने से रोक दिया और आखिरी गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वह फील्डिंग करने नहीं आए और यह तय हो गया कि 12वें ओवर में उनकी जगह हर्षित राणा को मैदान पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)