Ind vs Aus: वानखेड़े में टीम इंडिया की अब तक की सबसे शर्मनाक हार

वॉर्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने वानखेड़े में 258 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया

0 19

स्पोर्ट्स डेस्क — मुंबई के वानखेड़े स्टेडिया में मंगलवार को खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया को अब तक सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ टीम ने टीम इंडिया की पिछली तमाम जीतों की खुमारी उतारने में कोई कंजूसी नहीं की। दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की कमजोर टीमों को हराने के बाद फूल कर कुप्पा हुए जा रहे विराट के वीरों को ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने ही उनकी हैसियत दिखा दी।इस दौरान डेविड वॉर्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम पर 258 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना डाला।

ओपनरों डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) के जबरदस्त शतकों तथा उनके बीच 258 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में मंगलवार को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Related News
1 of 269

बता दें कि इससे पहले इस स्टेडियम में 2017 में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आर टेलर और टी लेथम के बीच चौथे विकेट की साझेदारी में वनडे में 200 रन बने थे। इसके अलावा इस मैदान पर 2015 दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और एबी डी‍’विलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए अविजित 164 रन और 2015 में ही डीकॉक और फाफ डू प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी निभाई थी।

14 जनवरी 2020 को वॉर्नर और फिंच ने भारत के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी अविजित ओपनिंग साझेदारी (258 रन) निभाई। इससे पहले द. अफ्रीका के गैरी कर्स्टन-हर्शल गिब्स के बीच कोच्ची (2000) में 235, डेविड वॉर्नर-फिंच के बीच बेंगलुरु (2017) में 231 और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज-नासिर जमशेद के बीच मीरपुर (2012) में 224 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए निभाई जा चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...