jadeja Controversy: जडेजा पर लगे बॉल टेम्परिंग का आरोपों के बीच मैच रेफरी ने उठाया सख्त कदम

0 224

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जमकर कहर बरपाया। जडेजा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के पंचें में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 177 रन ही बना पाई। लेकिन इस दौरान जडेजा पर बेईमानी का एक गम्भीर आरोप भी लग गया। जडेजा पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया। वहीं सवालों के टीम इंडिया ने आईसीसी को जवाब दिया है।

मैच रेफरी ने उठाया बड़ा कदम

वहीं रवींद्र जडेजा पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगने के बाद अचानक ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट एक्शन में आ गए। जिसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर को तलब कर दिया। बता दें कि एंडी पाइक्रॉफ्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मैच रेफरी हैं।

मैच रेफरी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के मैनेजर के साथ रवींद्र जडेजा को एक वीडियो क्लिप दिखाया, जिसमें रवींद्र जडेजा मैच के दौरान गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कोई बाम जैसी चीज लेकर अपनी उंगलियों में लगाते नजर आ रहे हैं। माना जा है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट सिर्फ उन्हें इस घटना के बारे में सूचित करना चाहते थे। हालांकि मैच रेफरी ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है।

Related News
1 of 267

जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने ICC मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सूचित किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो रिकॉर्डिंग में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने गेंदबाजी हाथ की उंगली पर दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल कर रहे थे।

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट के पहले दिन जडेजा के (5/47) शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेट दिया। जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। विवाद तब खड़ा हुआ जब जडेजा मोहम्मद सिराज से कुछ पदार्थ लेकर अपनी उंगली पर रगड़ रहे थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ और मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया था। जिसके बाद गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लग गए।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खड़े किए सवाल

हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बात की मैच रेफरी से कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जडेजा पर सवाल उठा रहे हैं। जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो फुटेज को साझा किया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा ‘दिलचस्प’। BCCI के एक सूत्र ने बताया कि यह ‘उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम’ था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के सदस्य स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर साउथ अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...