IND vs AUS : दिल्ली में बंजा भारत का डंका, तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को हराया, जडेजा ने झटके 10 विकेट

0 194

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 115 रनों का लक्ष्य को भारतीय टीम ने 26.4 ओवर ही जीत लिया। हालांकि 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर बल्ले से असफल रहे। इस मैच में जडेजा (Jadeja) ने 10 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS 2nd Test: कोहली के विकेट से मचा बवाल, आउट या नॉटआउट छिड़ गई बहस

मैच के दूसरे ओवर एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने । इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले, लेकिन 39 के कुल योग पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। रोहित ने 20 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 31 रन बनाए। इसके बाद 69 के कुल स्कोर पर टॉड मर्फी ने विराट कोहली को आउट करा भारत को तीसरा झटका दिया। कोहली ने 31 गेंदों 20 रन बनाए।

अय्यर भी कुछ खान नहीं कर पाए और 10 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 12 रन बना कर चलते बने। इसके बाद अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 26.4 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। पुजारा 31 व भरत 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Related News
1 of 266

इस मैच में भारत के लिए रवींद्र जडेजा (Jadeja) जीत के हीरो रहे। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। यह जडेजा का टेस्ट में क्रिकेट अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन है। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके अलावा जडेजा ने पहली पारी में भी 3 विकेट लेने के साथ 26 रन बनाए थे। जबकि कोहली के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप भी की थी। वहीं भारत की जीत में रविचंद्रन अश्विन की अहम योग दान रहा। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद बल्ले से 37 रन भी बनाए। जबकि अक्षर पटेल के साथ शतकीय साझेदारी की। फिर दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेन्शॉ जैसे दिग्गजों के अहम विकेट भी निकाले।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आज तीसरे दिन लंच से पहले ही 113 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 43 और मार्नस लाबुशेन ने 35 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए, पहली पारी के आधार पर भारत को 1 रन की बढ़त मिली थी। भारत की पहली पारी 262 रन पर ही सिमट गई थी। पहली पारी भारत के लिए अक्षर ने 74 रनों की बेजोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। अक्षर पटेल के अलावा कोहली ने 44 अश्विन 37 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...