IND vs AUS : 150 पर सिमटने के बाद टीम इंडिया की जोरदार वापसी, भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

126

IND vs AUS 1st Test Live Score : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है। पहले पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। मैच का पहला दिन रोमांच से भरपूर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को महज 150 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने शानदार वापसी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं के 67 रन पर 7 विकेट गिरा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी 19 और मिशेल स्टार्क 6 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अभी 83 रन आगे है।

IND vs AUS 1st Test: कप्तान बुमराह ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 150 रन पर सिमट गई थी। 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में पिछड़ जाएगी, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शानदार वापसी दिलाई। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोर दिया।

उन्होंने नाथन मैकस्वीनी (10), उस्मान ख्वाजा (08) और स्टीवन स्मिथ (00) को मात्र 19 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने 31 के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड (11) को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने 38 के कुल स्कोर पर मिशेल मार्श को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

सिराज ने 47 के कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन (02) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया और भारत को छठी सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने 59 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस (03) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। बुमराह का यह मैच में चौथा विकेट था। इसके बाद कैरी (नाबाद 19) स्टार्क (नाबाद 06) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 67 रन बना लिए थे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया।

Related News
1 of 270

IND vs AUS 1st Test: 150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम महज 150 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। नितीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...