IND vs AUS, 1st ODI: राहुल-जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत! भारत ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे

0 182

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 16 के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया, जिसमें उन्हें रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला. राहुल ने जहां 75 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं जडेजा ने भी नाबाद 45 रन बनाए.

इस पहले वनडे मैच के दौरान काफी सारे उतार-चढ़ाव भरे पल भी देखने को मिले. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 के स्कोर पर जहां अपना पहला विकेट इशान किशन के रूप में गंवा दिया. वहीं इसके बाद 16 के स्कोर पर टीम को 2 बड़े झटके विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के रूप में लगे जिनको लगातार 2 गेंदों पर मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजने का काम किया.

ये भी पढ़ेें..चुनावी साल में CM गहलोत ने की बड़ी घोषणा, 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान , ये रही लिस्ट

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लोकेश राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले 10 ओवरों में स्कोर को 39 रनों तक पहुंचाया. गिल इसके बाद 20 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. यहां से कप्तान राहुल को कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी सिर्फ 55 गेंदों में करते हुए टीम को मैच में वापस लेकर आने का काम किया.

Related News
1 of 270

टीम इंडिया इस मैच में 83 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी, इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा ने राहुल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाने का क्रम जारी रखा. दोनों ने खराब गेंदों को जहां बाउंड्री लाइन के पार भेजा वहीं अच्छी गेंदों पर 1 या 2 रन लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को किसी तरह से वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

दोनों के बीच में 6वें विकेट के लिए मैच विनिंग 108 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके दम पर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 39.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 3 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट अपने नाम किए.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...