IND v BAN T20WC: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, एक थ्रो ने पलटा मैच

0 224

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बड़ा स्कोर बनाया. बांग्लादेश ने जवाबी पारी खेलते हुए जबरदस्त शुरुआत की. एक समय वह जीत की ओर मजबूती से बढ़ रहा था. लेकिन तभी बारिश आ गई. लंबे ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू हुआ. इस ब्रेक पर भारतीय टीम ने ना जाने क्या नाश्ता किया, लेकिन जब मैदान पर लौटी तो बांग्लादेश के परखच्चे उड़ा दिए. भारतीय टीम ने 40 रन के अंतराल में बांग्लादेश के 6 विकेट झटककर उसकी गाड़ी पटरी से उतार दी और खुद जीत को गले लगाया.

ये भी पढ़ें..महिला सुरक्षा के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, प्रदेश में खोले जाएंगे 3 हजार पिंक बूथ

भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (64) और केएल राहुल (50) के अर्धशतकों की मदद से 6 विकेट पर 184 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने बारिश के कारण खेल रुकने तक 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई और करीब आधे घंटे तक खेल नहीं हो सका. जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.

जब बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को बाकी बचे 9 ओवर में 85 रन बनाने थे और उसके सभी 10 विकेट शेष थे. समीकरण के लिहाज से मैच बांग्लादेश के पक्ष में झुका था. दूसरी ओर, बारिश के कारण मैदान गीला हो गया था और अब रन बनाना आसान नहीं रह गया था. ब्रेक के बाद बांग्लादेश ने अभी 2 रन ही बनाए थे, तभी वह मैजिकल मोमेंट आया, जिसका भारत को इंतजार था. आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास ने दूसरा रन लेने की कोशिश की. उनकी यही कोशिश भारत के पक्ष में चली गई. केएल राहुल ने तकरीबन 35 मीटर की दूरी से डायरेक्ट थ्रो कर लिटन दास को रन आउट कर दिया. इस तरह भारत को वह विकेट मिल गया, जिसकी उसे तलाश थी. लिटन दास ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए. इसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

Related News
1 of 268

मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच के बाद गौतम गंभीर ने साफ कहा कि इस मैच का टर्निंग पॉइंट लिटन दास का रन आउट रहा. लिटन दास के आउट होने की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश ने उनके आउट होने के 40 रन के भीतर 5 और विकेट गंवा दिए. इस तरह जो टीम बिना विकेट खोए 68 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, वह 108 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.बारिश के बाद विकेटों के पतझड़ के बीच नूरुल हसन ने 14 गेंद पर 25 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट झटके. एक विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...