INDvSA पहला टेस्ट :दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिरे

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया है।टी-टाइम तक दक्षिण अफ्रीका ने 53 ओवर में 7 विकेट खोकर 230 रन बना लिए हैं।

 केशव महाराज 23* और कागिसो रबाडा 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।इससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत झटको के बाद एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी ने संभाल लिया है।लंच तक दक्षिण  अफ्रीका ने 32 ओवर में तीन विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं।एबी डीविलियर्स 65* का विकेट गिरने के बाद  कप्तान फाफ डू प्लेसी 62*भी चलते बने इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्याद देर ठीक नहीं सका।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका टीम को भुवनेश्वर कुमार ने एक के बाद एक तीन लगातार झटके दिए। 

Related News
1 of 164

भुवनेश्वर पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने अगले ओवर में एडेन मार्करम (5) को LBW आउट किया।फिर हाशिम अमला (3) के रुप भारत को बड़ी सफलता दिलाई अमला को ऑफस्टंप के बाहर की लेंथ गेंद डाली, जो देर से स्विंग हुई। मगर अमला के बल्ले का किनारा निकालने में सफल रही। विकेट के पीछे साहा के लिए यह बेहद आसान कैच रहा।

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डेब्यू कर रहे हैं।जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठाया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को मौका दिया है। वहीं रविंद्र जडेजा को बुखार है, जिसकी वजह से उन्हें भी अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला।वहीं शिखर धवन की वापसी से केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ा है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...