IND-NZ: पहले टी-20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेस्टपैक मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत क शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त बना ली है।
220 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। धोनी ने 31 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 तीन किकेट लिए। साउदी के अलावा मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झटके जबकि डार्ले मिशेल ने एक विकेट चटकाया।
मेजबान टीम को पहले झटका मुनरो के रूप में 9वें लगा। मुनरो के पवेलियन लौटने के बाद सेइफेर्ट ने टीम की रन गति पर कोई खास असर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन (34) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अहम पार्टनरशिप की। हालांकि, तेजी से रन जुटाने की फिराक में सेइफेर्ट अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 134 के कुल स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद रॉस टेलर (23) कोलिन स्कॉट कुगेलेजिन (20*) टीम को 200 के पार पहुंचाया। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किया।