Ind-Aus 2nt वनडेः रोमांचक मुकाबले में भारत ने वनडे में दर्ज की 500वीं जीत

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के बाद जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर की डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी से भारत ने मंगलवार को यहां रोमांच से भरे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 8 रन हरा दिया

इसी के साथ भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। दरअसल कुलदीप यादव (54 रन देकर 3 विकेट) की अगुआई में स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में 29 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे हुए थे। ऐसे में बुमराह (29 रन देकर 2 विकेट) जाडेजा (48 रन देकर 1 विकेट) ने ख्याति के अनुरूप कमाल की गेंदबाजी की।

अंतिम ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया जीत से 11 रन दूर था तब विजय शंकर (15 रन देकर 2 विकेट) ने जिम्मा संभाला तथा 3 गेंदों पर खतरनाक मार्कस स्टोइनिस (52) सहित 2 विकेट लेकर भारत को वनडे में 500वीं जीत दिलाई।

Related News
1 of 268

इससे पहले भारत की जीत की नींव कप्तान कोहली ने रखी थी। उन्होंने 120 गेंदों पर 116 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल हैं इस दौरान कोहली ने 40 वां शतक जड़ा। कोहली को इस बीच केवल विजय शंकर (41 गेंदों पर 46) ही अच्छा सहयोग दे पाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 81 रन जोड़े। भारतीय टीम 48.2 ओवर में 250 रन बनाकर आउट हुई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों स्पिनरों एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लियोन ( एक-एक विकेट) ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन सबसे सफल गेंदबाज रहे पैट कमिन्स, जिन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (37) और उस्मान ख्वाजा (38) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को ठोस शुरुआत दिलाई। पीटर हैंड्सकांब ने बीच के ओवरों में 48 रन की पारी खेली जबकि स्टोइनिस ने आखिर तक उम्मीद बनाए रखी लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर आउट हो गई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...