WC सेमीफाइनलः आज खेला जाएगा अधूरा मैच, अब ये नियम होंगे लागू
न्यूज डेस्क– न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप (ICC World cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश ने कारण पूरा नहीं हो सका। अब मैच बुधवार (10 जुलाई) को पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा, जहां रुका था।
मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। बारिश काफी देर तक जारी रही। बीच-बीच में यह रूकी लेकिन फिर शुरू हो गई।कल जिस वक्त बारिश के चलते खेल को रोका गया न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। भुवनेश्वर कुमार अपने ओवर की दूसरी गेंद करने ही जा रहे थे कि बारिश ने खेल रोक दिया।
इसके बाद बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, जिस वजह से मुकाबला रिजर्व डे में चला गया।बुधवार को यह मुकाबला उसी से आगे शुरू होगा। कल लंबे इंतज़ार के बाद भी ये मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका। आज खेल एक बार फिर शुरू होगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां कल खेल को रोका गया था।