जया टीवी और शशिकला के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
न्यूज डेस्क — इनकम टैक्स विभाग के टीम ने गुरुवार सुबह छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा. सूत्रों की मानें तो कथित रूप से टैक्स चोरी की सूचना मिलने के बाद ये छापेमारी की गयी है. जिन जगहों पर छापेमारी जारी है ये सभी 21 ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं.
बता दें कि इस चैनल को जे जयललिता ने शुरू किया था, जिसका कंट्रोल फिलहाल अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के परिवार के पास है. शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं और उनके भांजे विवेक जयरमन ने चैनल की कमान संभाल रखी है.खबरों के अनुसार इनकम टैक्स टीम ने शहर में विवेक के घर और शशिकला के परिवार के नियंत्रण वाले जैज सिनेमा पर भी छापेमारी की है. छापेमारी को ऐसे वक्त अंजाम दिया गया है जब अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह का केस चुनाव आयोग के पास लंबित है.
इस चैनल को अन्नाद्रमुक का माउथपीस माना जाता रहा है, लेकिन पिछले महीनों में अन्नाद्रमुक में जारी आंतरिक कलह और पार्टी के शशिकला एवं मुख्यमंत्री पलानीस्वामी खेमे में पार्टी के विभाजित होने के बाद यह चैनल सरकार का आलोचक हो गया है.एक वक्त था जब शशिकला के करीबी पलानीस्वामी ने विरोधी खेमे ओ पनीरसेल्वम के साथ हाथ मिला लिया और उनको उपमुख्यमंत्री का पद थमाया था, तब से ही चैनल और सत्तारूढ़ दल के बीच खटास बढ़ती गयी.