चलती बाइक में अचानक लगी आग,युवक बुरी तरह झुलसा

0 58

एटा– बर्निंग ट्रैन ,बस या कार के हादसे के बारे में अक्सर आपने देखा या सुना होगा लेकिन बर्निंग बाइक के बारे में शायद ही आपने सुना हो। एटा में ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे चलती बाइक में अचानक ही आग लग गयी जिस कारण उस पर सवार व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पातल भर्ती कराना पड़ा।

बर्निंग बाइक की घटना एटा के नयागांव थाना क्षेत्र की है। बताया गया है कि सुनील नाम का व्यक्ति अपनी बाइक से बाजार के लिए निकला था कि अचानक ही सराय अगहत-अलीगंज मार्ग पर चलती बाइक में आग लग गयी। अचानक लगी आग इतनी तेजी से फैली कि चालक जब तक अपनी बाइक रोक पाता तब तक वह बुरी तरह आग से झुलस चुका था। हादसे के बाद नावर गांव के रहने वाले घायल सुनील को स्थानीय लोगो कि मदद से अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्न बिभाग में भर्ती कराया गया,जहाँ उसकी हालत को गंभीर देखते हुए एटा जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहा उसका बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।

Related News
1 of 1,456

 इस हादसे में अलीगंज के सामुदायिक केंद्र की अवयवस्थाये भी देखने को मिली। झुलसे हुए व्यक्ति के भर्ती होने के बाद भी बार्ड में पंखे बंद मिले जबकि बर्न हुए मरीज के लिए एयरकंडिश्नर वार्ड की आवश्यकता होती है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां अस्पताल में लगा जनरेटर भी शो पीस मात्र है। सुबिधा होने के बाबजूद जनरेटर नहीं चलाया जाता और यहाँ के चिकित्सकों की जगह चौकीदार द्वारा उपचार किये जाने की भी कई बार शिकायत मिल चुकी है लेकिन इन लापरवाहों पर कोई कार्यवाही नही होती है।

आखिर ये योगी के अस्पताल कब सुधरेंगे योगी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर् कितने गंभीर है इसकी एटा का ये अस्पताल वानिगी भर है पर बात 16 आने सच फिर भी इन लापरवाह डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नही होती है बेचारे मरीज और तीमारदारों की कोई नही सुनता है।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...