अनलॉक-1ः यूपी के इन शहरों में बढ़ा कोरोना का ज्यादा खतरा

0 28

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रवासियों की वापसी पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई गई थी। हालिया सर्वे से यह चिंता दूर हुई है लेकिन शहरों में नए मामले सामने आने से खतरा अब ज्यादा बढ़ा है।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रीय महिला आयोग ने गर्भवती महिला की मौत पर लिया संज्ञान

दरअसल यूपी सरकार के अधिकारियों का कहना है कि अब कोविड-19 की रोकथाम शहरी निवासियों पर निर्भर करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यूपी में कोरोना का प्रसार चार चरणों में विभाजित किया जा सकता है- विदेश से आने वाले यात्री, तबलीगी जमाती, हेल्थ वर्कर और अस्पताल और अब प्रवासी। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के शहरों में दोबारा पांव फैलाना पांचवे चरण की शुरुआत है।

कोरोना

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘इस समय कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शहरों में रह रहे लोगों को अधिक योगदान देना होगा। यह इसलिए क्योंकि प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के केस धीरे-धीरे कम हो रहा है और कुछ ही दिनों में वे पूरी तरह रिकवर हो जाएंगे। अब शहरी क्षेत्रों से कोरोना के नए मामले ज्यादा आ रहे हैं। खासकर पश्चिम यूपी जैसे मेरठ और गौतमबुद्ध नगर।

Related News
1 of 1,058
सर्वे में 18 जिलों का हुआ था चयन

Corona

सर्वे के बारे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अधिक संख्या में प्रवासियों की वापसी वाले 18 जिलों का चयन किया गया था। हर जिले से ऐसे चार-चार गांव चुने गए जिनमें 50 या अधिक प्रवासी आए थे और उन्हें गांव पहुंचे 15 दिन बीत चुके थे। औसतन 20 से 25 सैंपल हर गांव से उन ग्रामीणों के लिए गए जो प्रवासी नहीं हैं। ऐसे में मूल निवासियों का एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया।

इस जिले में यह सर्वे हुआ उनमें झांसी, कौशांबी, प्रयागराज, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चित्रकूट, जालौन, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, मीरजापुर, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती शामिल है।

ये भी पढ़ें..जालौन: 24 घण्टे में कोरोना 10 नए मामले, संख्या पहुंची 70

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments