यूपी के इस जिले में ‘अगर करोगे खुले में शौच, तो मिलेगी मौत’
बागपत–गांवों में घर-घर शौचालय बनवाने और खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान जोरों पर है। शायद इसी उत्साह में बागपत नगर पालिका ने शहर में ऐसे होर्डिंग लगवा दिए जिन पर बवाल शुरू हो गया। होर्डिंग में लिखा था, ‘अगर करोगे खुले में शौच, तो जल्द दी जाएगी मौत’।
पूरे शहर में ऐसे ही होर्डिंग लगा दिए मगर जब इन पर बवाल शुरू हुआ तो नगर पालिका प्रशासन बैकफुट पर आ गया। प्रशासन ने दावा किया कि यह डिजाइनर की ओर से की गई गलती है। हालांकि मंगलवार शाम तक सारे बैनर उतार लिए गए थे।
बागपत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ललित आर्या ने कहा, ‘पूरे शहर में करीब 45 बैनर और होर्डिंग लगवाए गए थे। उनमें से एक में यह विवादित लाइन लिखी थी। यह एक डिजाइनर की गलती की वजह से हुआ था। हमने उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।’
उधर एक स्थानीय बीजेपी नेता संजय प्रजापति ने कहा, ‘यह मोदी सरकार के खिलाफ एक प्रायोजित कैंपेन है। बैनर के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस वक्त बागपत नगर पालिका को गैर बीजेपी पार्षद चला रहे हैं, इसी वजह से ऐसी लापरवाही सामने आई है।’