रामनवमी के मद्देनजर एसपी ने बाइक रैली निकालकर लिया सुरक्षा व्यवस्था जायजा
महोबा — एसपी महोबा ने आज रामनवमी पर्व में सुरक्षा के मद्देनजर एक बाइक रैली निकाली । बाइक रैली में शहर की पुलिस फोर्स सहित महिला पुलिस फोर्स भी शामिल हुई । बाइक रैली की अगुवाई एसपी एन. कोलांचि. ने की ।
रैली शहर के आल्हा चौक,तहसील चौराहा से होती हुई माँ चंद्रिका मंदिर पहुँची । मंदिर पहुँच एसपी ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही एसपी महोबा ने लाव लश्कर सहित जिला न्यायालय पहुँच सीसीटीवी कैमरों सहित मेटल डिटेक्टर गेटों को भी जाँचा परखा और एलआईओ टीम को इनके रखरखाव संबंधी निर्देश दिए । रैली का समापन कचहरी परिसर में किया गया ।
रामनवमी के दिन महोबा में भव्य जलूस निकाला जाता है । जलूस में आसपास के जिलों के भी लोग लाखों की तादात में शामिल होते है । एसपी महोबा एन. कोलांचि ने सुरक्षा को देखते हुए जिन मार्गो से रामनवमी जलूस निकलता है उन मार्गो का जायजा लेते हुए कचहरी परिसर के सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया । तो वहीं बिना हेलमेट बाइक रैली में शामिल दो महिला कांस्टेबलो सहित एसआई उमेश कुमार का चालान कर आमजन को हेलमेट की उपयोगिता समझाते हुए हेलमेट पहन सड़क पर वाहन चलाने का संदेश भी दिया ।
एसपी एन० कोलांचि ने शहर कोतवाली बाइक रैली शुरू की। रैली का मकसद आम आदमी को हैलमेट के प्रति जागरूक करना भी है। साथ ही रामनवमी पर्व को लेकर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का भी सन्देश दिया गया ।यहीं नहीं कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का जायजा भी एसपी ने लिया जो बंद मिले।एसपी ने इन्हे जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए ।
(रिपोेर्ट-तेज प्रताप सिंह महोबा)