CM के कार्यक्रम में पीड़ित परिवार ने रो-रोकर काटा हंगामा,अधिकारिओं में मचा हड़कंप
फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लाक के हसनापुर सांई गाँव में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहाँ देश की जनता से स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम में यूपी सीएम आदित्य नाथ योगी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे थे।
वही सीएम के कार्यक्रम में पीड़ित परिवार ने इंसाफ ना मिलने पर हंगामा काट इलाहबाद कमिशनर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा कर हंगामा खड़ा कर दिया। पीड़ित परिवार का हंगामा देख अधिकारियो में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार के पास पहुँच अधिकारी शिकायत पत्र लेकर मामले को शांत कराया |
पीड़ित परिवार जिले के शहर स्थित खाम्बापुर मोहल्ले में रहने वाले शैलकुमारी जो सड़क किनारे मकान बनाकर अपनी जीविका चला रही थी। 2007 में रेलवे कॉरिडोर द्वारा बाईपास निकलने के लिए जमीन अधिग्रहण किया। 10 वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा बनाया गया। रेलवे में जमीन जाने के बाद पीड़ित परिवार मुआवजे के लिए रेलवे के अधिकारियो से मुआवजा दिए जाने की मांग की लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया। सितम्बर 2018 में 10 वर्ष पूर्व में बना मुआवजा मिलने के बाद पीड़ित परिवार अधिकारियो से लगाकर सीएम के जनता दरबार में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन इंसाफ ना मिलने पर इलाहबाद कमिश्नर के ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई ।जहाँ कमिश्नर द्वारा 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाकर सीएम के कार्यक्रम में हंगामा काट इंसाफ की गुहार लगाई।
वहीँ पीड़ित महिला की माने तो 2007 में उसका मकान रेलवे द्वारा अधिग्रहण किया गया लेकिन मुआवजे के लिए अधिकारियो के यहाँ जाते रहे लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया और 2018 में 10 वर्ष पूर्व का मुआवजा दिए जाने के बाद पीड़ित परिवार सीएम के जनता दरबार से लगाकर कमिश्नर ऑफिस के चक्कर काट इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन इंसाफ नहीं मिला आज सीएम साहब से मिलने आये थे लेकिन मिलने नहीं दिया गया अगर सरकार किसी को रोजगार नहीं दे सकती तो किसी का रोजगार ना छीने। वहीँ उसके बेटे की माने तो 10 वर्षो से अधिकारियो के दफ्तरों का चक्कर काट रहे है लेकिन पहले तो मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन 22 दिन पूर्व बिना बताये खाते में पैसा भेज दिया गया और जब जानकारी हुई तो कमिश्नर साहब के ऑफिस गए और सीएम के जनता दरबार में गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज सीएम साहब से गुहार लगाने आये है की इंसाफ दो या फिर इच्छामृत्यु दे दे |
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )