प्रतापगढ़ में हर तरफ गोलियों की गूंज, दबंगों के आगे बेबस खाकी

0 12

प्रतापगढ़ — चुनावी माहौल में भी प्रतापगढ़ में हर तरफ धाय-धाय गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव लगातार जारी है।जिले में  बेशर्म पुलिस को लगातार मिल रही चुनौती के बावजूद असहाय नजर आ रही है।

जबकि आम लोगो का जीना मुहाल हो गया जिले में कोई अपने की सुरक्षित म नही सुरक्षित। एक ही समय मे अलग-अलग घटनाओ में दो लोगो की हत्या का प्रयास।

Related News
1 of 792

एक ओर जहां लालगंज कोतवाली के तेजगढ़ बाजार में अपनी दुकान पर बैठे सब्जी व्यसायी सतीश जायसवाल पर बेखौफ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जमकर गोलियां बरसाई इस गोलीबारी में एक गोली सतीश के माथे को बेधती भेजे को छलनी करके पार हो गई। वहीं गोली चलने की आवाज से बाजार में हड़कंप मच गया  बाजार वासियो ने आनन-फानन में सतीश को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया।

जबकि दूसरी वारदात नगर कोतवाली के रामराम चौराहे के पास हुई जहीं शहर से खरीददारी कर घर वापस जा रहे युवक तफ़्सीर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई। जिसमें एक गोली तफ़्सीर की पीठ में धसी गई। सूचना पाकर पहुंचे भाई ने आनन-फानन में तफ़्सीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से प्रयागराज किया गया रेफर।इन ताबड़तोड़ वारदातों से प्रतापगढ़ दहला गया और जिले में दहशत का महौल बना हुआ है। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे बेशर्म पुलिस अधिकारी वारदात पर पर्दा डालने की नामाक कोशिश करते रहे।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...