पोस्टर में राहुल को ‘राम’ तो मोदी को बताया ‘रावण’ !

0 27

अमेठी– उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर राहुल गाँधी के दौरे के एक दिन पहले ही एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया है। इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ और पीएम नरेंद्र मोदी को ‘रावण’ के तौर पर दिखाया गया है। 

Related News
1 of 613

 

विवादित पोस्टर में राहुल गांधी को धनुष-बाण लेकर पीएम मोदी की तरफ निशाना लगाते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया, ‘राहुल में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)।’ बताया जा रहा है कि यह पोस्टर अभय शुक्ला नामक एक स्थानीय निवासी ने लगाया है। शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। शुक्ला ने कहा, ‘पीएम मोदी ने हमसे विदेश में जमा कालेधन को वापस लाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनके द्वारा किए गए सारे वादे झूठे निकले। हमें भरोसा है कि 2019 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे।’ 

बता दें राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेगे। राहुल गांधी सोमवार सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से वह रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे जहां साढ़े 12 बजे सलोन नगर पंचायत द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम है। इसके बाद वे अमेठी कस्बे पहुंचेंगे यहां वह मुशीगंज अतिथिगृह में रात गुजारेंगे। इसके बाद राहुल गांधी 16 जनवरी जनसम्पर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...