धर्म परिवर्तन के नाम पर महिलाओं व बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ?

0 46

प्रतापगढ़– जिले के संग्रामगढ़ कोतवाली क्षेत्र में ईसाइयों की प्रार्थना सभा पर लाठी डंडो और असलहों से लैस कार सवार दर्जनों दबंगो ने वहां मौजूद लोगों को जमकर पीटा इतना ही नही महिलाओ और बच्चों को भी नही बख्शा उन्हे भी दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा।

साथ ही इलाके में दहशत फैलाने के लिए की कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। वहीं इस घटना में बच्चों समेत दो दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदम दर्ज कर आरोपियों की तालाश कर रही है।

संग्रामगढ़ कोतवाली के रायकाशीपुर गांव के राम कुमार गौतम के घर पर ‘यीशु दरबार’ लगाकर घर के सदस्यों के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा यीशू भजन कीर्तन चल रहा था कि तभी कई गाड़ियों में दर्जनों की संख्या लाठी डंडो और असलहों से लैस दबंगो ने धावा बोलकर श्रद्धालुओ पर कहर बरपाना शुरू कर दिया।

Related News
1 of 1,456

बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को भी नही बक्शा। दहसत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गई। कार्यक्रम स्थल के पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित श्रद्धालु थाने पहुच कर हंगामा करने लगे। 

बताया जा रहा है कि यहां कीर्तन और चंगाई के बहाने गरीब लोगों का धर्मांतरण भी करवाया जाता था जिसकी जानकारी के बाद कल देर शाम 4 लग्जरी वाहन से पहुंचे दो दर्जन असलहाधारियो ने भजन कर रहे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर कहर ढाया गया। 

सूचना के बावजूद घंटो देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राम कुमार गौतम की तहरीर पर गांव के ही राजेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, शिवम पांडेय, विवेक तिवारी के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है और पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही है। बड़ा सवाल ये है कि हर नागरिक पूरी तरह स्वच्छंद है धर्म को मामने का उसका निजी अधिकार है कि उसे कौन सा धर्म मानना और कौन सा नही। बावजूद इसके धर्म के नाम पर हैवानियत का ये अधिकार इन दबंगो को किसने दिया। 

पुलिस के मुताबिक ग्राम प्रधान विनोद सरोज की तहरीर पर 5 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ धर्मांतरण की धारा 295 के, 147,307 और धारा 452 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है जबकि गांव में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...