शराब और अवैध सम्बन्धों में अंधी पत्नी ने पति को ज़िंदा जलाया

0 18

कानपुर — कानपुर देहात में एेसी सनसनीखेज़ वारदात सामने आयी है जिसे देख यक़ीनन आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ज़रा तसव्वुर कीजिये की साथ जीने मरने का वादा करने वाली सात फेरे लेकर सात जन्मो तक साथ निभाने वाली पत्नी ही अगर अपने पति की जान की दुश्मन बन जाए तो मंज़र कैसा होगा।

जी हां कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है कानपुर देहात से जहा एक पत्नी ने सोते वक्त अपने पति पर बड़े ही शातिराना अंदाज़ में रजाई उड़ा कर उसके चारो तरफ केरोसीन आयल डाल दिया और फिर आग लगा कर बाहर से कमरे का दरवाज़ा बंद कर दिया। वहीं पत्नी की इस नापाक इरादे से बेखबर सोया पति आग में जलता रहा लेकिन ज़ालिम पत्नी को पति पर ज़रा सी भी दया नही आयी। चीख पुकार सुन घरवालों ने किसी तरह आग बुझाई और अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुयी है।

बता दें कि मामला कानपुर देहात ज़िले के मूसानगर थाना क्षेत्र का नयापुरवा गाँव गवाह बना एक ज़ालिम पत्नी की दास्तान का दरअसल नयापुरवा गाँव में रहने वाले अनूप निषाद को उनकी ही पत्नी संध्या ने सोते वक्त मिटटी का तेल डाल कर आग लगा दी अनूप बुरी तरह जल चुका है और अस्पताल में मौत और ज़िन्दगी के बीच जंग लड़ रहा है। 

Related News
1 of 791

दरअसल अनूप अपनी पत्नी और बच्चो के साथ हसी ख़ुशी ज़िन्दगी बसर कर रहा था इस दरमियान अनूप शराब पीने लगा और शराब का आदि हो गया अनूप शराब घर पर लाकर पीने लगा। इस बीच पत्नी संध्या को भी शराब की लत लग गयी लिहाज़ा घर में ही दोनों पति पत्नी शराब पीते और जब नशे में हो जाते तो जमकर एक दुसरे से लड़ाई करते। वही आरोप है की पत्नी संध्या के अवैध सम्बन्ध किसी दुसरे शख्स से थे जिसकी खबर पति अनूप को थी और इसी बात को लेकर रोज़ झगड़ा होता था ।

वही आज मौके का फायदा उठाकर पत्नी ने बड़े ही शातिराना अंदाज़ में पहले पति अनूप को आग के हवाले कर दिया। पति जलता रहा चिल्लाता रहा लेकिन ज़ुल्म की महारानी संध्या को तरस नही आया जब कमरे से आवाज़े आना बंद हो गयी तब ज़ालिम ने दरवाज़ा खोला इस बीच धुँआ देख परिवार के सभी सदस्य आ गए और कमरे का मंज़र देख सबके होश उड़ गए। अनूप बुरी तरह जला बेहोश पड़ा हुआ था जिसके बाद अनूप को अस्पताल में भर्ती कराया गया।उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनूप के घरवालों और अनूप के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो दोनों पति पत्नी शराब के आदि थे और शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते थे इसी बीच बात बढ़ गयी और संध्या ने अनूप पर मिटटी का तेल डाल कर आग लगा। 

बहरहाल सात फेरे लेकर सात जन्मो का साथ निभाने वाली पत्नी ही पति की मौत का सबब अगर बनी है तो इसमें शराब का अहम् किरदार है शराब जब इंसान पर हावी हो जाती है तो इंसान कब शैतान का रूप अख्तियार कर लेता है। उसे पता ही नहीं चलता और वो नशे में धुत्त वो जुर्म के रास्ते पर चल पड़ता है उसे इस बात का इल्म नहीं रहता की यही रास्ता उसे जेल की सलाखों तक पहुंचा देगा ।

(रिपोर्ट – संजय कुमार,कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...