निकाय चुनाव : छिटपुट घटनाओं के बीच हो रहा महोबा में मतदान

0 164

महोबा–अंतिम चरण में महोबा में हो रहे निकाय चुनाव में भी छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं।  

 

Related News
1 of 103

निर्दलीय प्रत्याशी के पति से हुयी पुलिस की नोंकझोंक : GGIC के बूथ संख्या 29, 30, 31पर एक निर्दलीय प्रत्याशी के पति से पुलिस की नोंकझोंक हो गयी। निर्दलीय प्रत्याशी पति पर आरोप है कि वह  बार-बार बूथ के अंदर बाहर आ जा रहा था ; जिस पर वहां मौजूद पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। इस पर प्रत्याशी पति पुलिस वालों से ही भीड़ गया। 

मतदाताओं से अभद्रता कर रहा युवक हुआ गिरफ्तार : शहर कोतवाली के रायकोट के बूथ-24,25 से पुलिस ने एक युवक को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह वोट डाल रहे मतदाताओं से अभद्रता कर रहा था। 

वोटर लिस्ट में नाम न होने से बीएलओ के खिलाफ आक्रोश: वार्ड नम्बर 17 के उदय चौक में कई महिला मतदाता जब वोट डालने पहुंची तो उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला। जिससे महिलाएं नाराज हो गयीं। इसी तरह अन्य कई मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से लोगों में बीएलओ के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments